घर पर बनी हुई आयुर्वेदिक गोलियों के कई फायदे।
आजकल हर कोई सेहत के लिए स्वादिष्ट चीजें लेना पसंद करता है। ऐसे में आप चाहे तो आयुर्वेदिक तरीके से घर पर बनी जड़ी-बूटियों की गोलियों को खा सकते है। बिना दुष्प्रभाव इसके कई फायदे है।हरिद्रा वटि :-हरिद्रा चूर्ण व गुड़ के मिश्रण से इसे बनाते है। थोड़े से गुड़ को पानी में उबले और पिघलने के बाद इसमें हरिद्रा चूर्ण मिलाए। और ठंडा होने पर गोलियां बनाए।
फायदे:-एंटीइंफ्लैमेट्री तत्व होने से घाव भरती,भूख बढ़ाती है। तथा रक्त का शुद्विकरण करती है। किसी भी प्रकार की एलर्जी होने पर इसकी 2-2 गोली दिन में दो बार चूसने पर जल्दी आराम मिलता है।निम्बा वटि :- नीम की पतियों को पानी में उबालकर इसे गाढ़ा मिश्रण बनाते है इसके बाद ठड़ा होने पर थोड़ी मात्रा में गुड़ मिलते है। तथा इसकी गोलियां बना लेते है।
फायदे :- एंटीफंगल व एंटीसेप्टिक गुण होने के कारण शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकलती है। लीवर को स्वस्थ रखती है। खाना खाने के बाद दिन में एक गिलास पानी या दूध के साथ एक एक गोली ले सकते है।तुलसी घनवटि :- तुलसी के पत्तों व गुड़ के मिश्रण से बनाते है। तुलसी के कुछ पत्तों के साथ स्वाद के अनुसार गुड़ को मिक्स करते है। ताकि तुलसी का सत्व इसमें मिल जाये।
फायदे :- बुखार,पेट में जलन,कफ़,अस्थमा और त्रिदोष को ठीक करने में उपयोगी है। पानी से 1-2 गोली दिन में एक बार ले सकते है।जम्बू वटि :- इसको जामुन के चूर्ण व गुग्गुलु से इस गोली को बनाते है। तथा गुग्गुलु के सत्व व जामुन के चूर्ण के पानी में उबालकर गाढ़ा पेस्ट बनाते है। और ठड़ा होने पर इसकी गोली बना ली जाती है।
फायदे :- पाचन क्रिया को सही करने में तथा गले में दर्द,डायरिया होने पर सर्दी,जुकाम और डायबिटीज में उपयोगी है। खाना खाने के बाद पानी से 1-2 गोली ले सकते है।दादिमादि वटि :- ताजा अनार के दाने और बूरा व सेंधा नमक के साथ इसे बनाते है। अनार के रस को गाढ़ा होने तक गर्म करे। और फिर बुरा व सेंधा नमक मिलाकर ठंडा होने पर गोली बनाए।
फायदे :-स्वाद बढ़ाने में तथा इसके अलावा पेट की अग्नि को शांत कर देता है। और दिन में दो गोलियों को चूस सकते है।Many benefits of home made ayurvedic pills.
Haridra Vati:- It is prepared by mixing haridra powder and jaggery. Boil some jaggery in water and after melting, add haridra powder to it. And after cooling make balls.
Benefits: - Having anti-inflammatory element, heals wounds, increases appetite. and purifies the blood. In case of any kind of allergy, sucking 2-2 tablets twice a day gives quick relief.
Nimba Vati:- Neem leaves are boiled in water to make it a thick mixture, after which a small amount of jaggery is obtained after cooling. And make pills out of it.
Benefits: - Due to its antifungal and antiseptic properties, it flushes out the toxic elements from the body. Keeps liver healthy. One tablet can be taken with a glass of water or milk in a day after having food.
Tulsi Ghanvati:- It is made from the mixture of Tulsi leaves and jaggery. Mix jaggery according to taste with few basil leaves. So that the essence of Tulsi gets mixed in it.
Benefits: - Useful in
Jambu Vati:- This
tablet is made from the powder of Jamun and Guggulu. And by boiling the essence
of guggulu and powder of jamun in water, make a thick paste. And when it cools,
its pellet is made.
Dadimadi Vati: - It is prepared with fresh pomegranate seeds and Bura and Rock salt. Heat the pomegranate juice till it becomes thick. And then after mixing bad and rock salt, make a tablet after cooling.
Benefits :- In addition to increasing the taste, it pacifies the fire of the stomach. And you can suck two pills a day.
Bhut accha
ReplyDelete